facts about netherland
Facts about Netherland
Netherland का officially नाम Netherland है इसका क्षेत्रफल 41,543 km² है
Netherland एक बहुत ही खूबसूरत देश है यह युरोप में सबसे बेहतर देशो में से एक है
यह देश इतिहास और वर्तमान में ताकतवर economy में से एक रहा है और आज भी अपनी ताकत बनाये हुए है आइए इस देश केे बारे में जानते हैं
Netherland को holland भी कहा जाता है
Netherland की official राजधानी Amsterdam है लेकिन इसकी administrative राजधानी Hague है और international court of justice, Hague में है
यहाँ जो language बोली जाती है जिसे Dutch कहते है|Netherland केे बहुत सारे इलाके पानी में बसे हुए है जो इस देश को बेहद शानदार और आर्कषक बनाता है Netherland की राजधानी Amsterdam में bridges बहुत है यह 1200 से भी ज्यादा है जो 150 से ज्यादा canals को जोड़ती हैं Amasterdam पानी में बसा हुआ है जो लाखो लकङी केे polls पर बना हुआ है
Netherland केे लोग बहुत rich होते है यहाँ केे लोग दुनिया में सबसे लम्बे होते हैं और यहाँ केे लोग दुनिया में दूसरे position पर सबसे ज़्यादा coffee पीते हैं
Abel Tasman जिसने Australia और New zealand कि खोज सबसे पहले की और दुनिया केे सामने इन दो देशो को दुनिया के सामने रखा Abel Tasman Dutch थे
क्या आपको पता है इस देश में UK की ही तरह monarchy constitutional है जिसमें king केे पास power कम होता है
क्या आप comment में बता सकते हैं कि present में Netherland केे king कौन है ?
Netherland की Wilhelmus नामक national anthem दुनिया में सबसे पुरानी anthem है जो 1569 से 1572 के दौरान लिखी गयी थी
Netherland, Belgium और Luxembourg यह Europe में वह देश है जिसके बहुत सारे भाग पानी में बसे हुए है और इन तीनो देशों का अपना group है जो Benelux countries केे नाम से जाने जाते है यह तीनो देशो आपस में दोस्ती है इसलिए इन तीन देशो कि foriegn policy भी एक जैसे होते हैं Benelux का full form Be- Belgium, ne-Netherland और lux-Luxembourg होता है Netherland NATO का member है जिसका मतलब अगर कोई देश Netherland पर attack करता है तो उस देश पर NATO के जितने भी member है वह उन पर हमला कर देगी
आपको पता होना चाहिए कि NATO दुनिया m सबसे मजबूत और ताकतवर सैनिक संगठन है जिसमें US, Canada, France, Germany, UK, Italy, Luxembourg, Belgium, Portugal, Greece, Spain जैसे बड़े बड़े देश है जिसका headquater Belgium की राजधानी brussels में है
Netherland की population 2017 केे according 1.7 corore था
Netherland European Member का founding member भी है जो पूरे Europe केे लिए बहुत important organisation है
Netherland first world war में neutral लेकिन world war 2 में Germany ने Netherland पर attack कर दिया और जिसके बाद Netherland को Germany केे साथ मिला दिया
Netherland की capital को cycling capital of the world कहा जाता है क्योंकि दुनिया में सबसे ज़्यादा cycling Amsterdam में ही चलाया जाता है 75% बच्चे स्कूल जाने केे लिए cycle का use करते है और सिर्फ 19% लोग car का use करते है
Amsterdam में cycling इतनी ज्यादा होती है कि इसके लिए traffic light बनाई गयी है cycle चलाने के लिए अलग अलग lane बनाये गए है इससे driving accident, traffic pollution, को कम किया जा सके दूसरे देशो में parking lot होते हैं जो cars के लिए होते हैं लेकिन यहाँ parking lot होते हैं जहाँ cycle park किया जाता है
Post a Comment
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box