india pak 1971 war

  India pak 1971 war केे बारे में जानते है ? 

   इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि बांग्लादेश कैसे अस्तित्व में आया ? भारत इस दौरान क्या काम किए जिससे बांग्लादेश को पाकिस्तान से आजादी मिली ?
   इसे अंत तक पढ़ते रहिए आपको जरूर कुछ नई जानकारी मिलने वाली है .
भारत 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से आजाद हुआ तब एक दिन पहले ही पाकिस्तान भारत से अलग होकर एक नया देश बन चुका था लेकिन पाकिस्तान दो टुकड़ों से मिलकर बना हुआ था पहला पूर्वी पाकिस्तान जिसे आज केे Pakistan  केे नाम से जाना जाता है और दूसरा पश्चिमी पाकिस्तान जिसको आज हम Bangladesh के नाम से जानते है
india_pak_1971_war
Bangladesh  में रहने वाले लोग जिनकी भाषा और संस्कृति बिल्कुल ही पश्चिमी पाकिस्तान से अलग थी पूर्वी पाकिस्तान में सिर्फ बांग्ला भाषा का इस्तेमाल किया जाता था इन्हे सरकारी जॉब और बड़े पद को लेकर दूर ही रखा जाता था इसके साथ ही तब केे पाकिस्तान में 60% से ज़्यादा आबादी East Pakistan में रहती थी ज़ाहिर है यहाँ के लोगों के विकास के लिए बजट ज़्यादा होना चाहिए था लेकिन East Pakistan के लोगो केे लिए खर्चा नहीं करते थे इससे East Pakistan के लोग  बहुत असंतुष्ट थे
   दूसरी तरफ पश्चिमी पाकिस्तान में ज़्यादा Urdu और Punjabi language ही बोली जाती है इन्हे पूर्वी पाकिस्तान से ज्यादा महत्व दिया जाता था पाकिस्तानी सरकार अपने पूर्वी पाकिस्तान की culture & language दोनों ही बदलने की कोशिश की और इससे पूर्वी पाकिस्तान के लोग असंतुष्ट और गुस्से में थे पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तानी सरकार इसे दबाने और कुचलने का प्रयास करती थी
India_Pak_1971_war_

 इसलिए बांग्ला नेता शेख मुजीबुर्रहमान के नेतृत्व में एक जन आंदोलन की शुरुआत कर दी शेख मुजीबुर्रहमान  जनलोकप्रििय नेता थे तथा अपने culture & language केे साथ हो रहे बदलाव को लेकर बड़े चिंतत थे और उनके साथ लोग अपने नए देश की मांग के लिए उनके साथ आने  लगे 

सन् 1970 के बीच National assambly केे election होने थे शेख मुजीबुर्रहमान के राजनीतिक दल अवामी लीग को Pakistan की National assambly केे लिए East पाकिस्तान केे सभी कोटे से विजय मिली और देश की संसद में 313 में से 167 स्थान प्राप्त कर बहुमत मिल गया लेकिन इस सरकार पर दबदबा रखने वाला पश्चिमी पाकिस्तान में सत्ता सौंपने से इंकार कर दिया और सत्ता सौंपने के बदले शेख मुजीबुर्रहमान को गिरफ्तार कर लिया गया और लोगों पर सैनिक कार्यवाही करना शुरू कर दिया जिन्होंने भी आवाज उठाई उसे मौत के घाट उतार दिया गया लोग सङको पर निकल कर West पाकिस्तान केे खिलाफ अपना विरोध करना शुरू किया दीवार पर लिख कर लोग अपना गुस्सा दिखाते थे
 लेकिन अब तो स्वतंत्रता की भी मांग उठने लगी थी पाकिस्तान ने सैनिक कार्यवाही से दबाने की पूरी कोशिश की इसमें Pakistan ने  3-5 लाख लोगों को मार दिया इनमे से वो लोग बहुत थे जो बुध्दिजीवी, Awami League members, Student, Hindu और 2-4 लाख woman का Rape का किया गया यह देखकर आम जनता में भय तथा असुरक्षा की भावना से East Pakistan से निकलकर भारत देश में घुसपैठ और शरणार्थी के रूप में शरण लेने लगे
India_Pak_1971_war_

 यह आबादी माना जाता है कि 1 carore लोग आये थे भारत ने मानव भावना के रूप में अपने देश में रहने की जगह तो दे दी लेकिन जब लोगों की बड़ी संख्या में लोग शरण लेने लगे तो भारत सरकार को संभालने में मुश्किल होने लगी 

अब भारत इस अवसर को देखते हुए East पाकिस्तान को अलग देश बनाने के लिए अपना खुला समर्थन देना शुरू किया भारत ने East पाकिस्तान को फौज और हथियार की सहायता प्रदान की 
India_Pak_1971_war_

यह देख कर West Pakistan ने India केे खिलाफ 1971 में war घोषित कर दिया यह war India Pak 1971 war के नाम से जाना जाता है और पहला हमला Pakistan की तरफ से हुआ 

Indian Navy ने 4 December 1971 को Operation Trident केे अंतर्गत Karachi Port पर attack किया और Pakistan केे बहुत सारे Ships डुबो दिए इसलिए 4 December Navy केे लिए बहुत बड़ा दिन माना जाता है इसलिए 4 December को Navy Day मनाया जाता है

India ने सिर्फ 13 दिन में Dhaka पर जीत हासिल कर ली  
India_Pak_1971_war_

भारतीय सेना ने पाकिस्तान सेना को मुँह तोड़ जवाब दिया Pakistan कि सेना का भारतीय सेना के सामने एक ना चली और पश्चिमी पाकिस्तान कि सेना की कमान संभाल रहे General Niyazi ने 17 December 1971 को अपने सैनिकों के साथ Indian army के सामने आत्मसमर्पण कर दिया इस तरह East Pakistan अब Bangladesh  के नाम से जाना है और दूसरी तरफ Pakistan को एक बार और हार माननी पड़ी 

इसके बाद एक Shimla Agreement  दोनों देश के बीच होता है
India_Pak_1971_war_

अतः 1971 में बांग्लादेश ने स्वतंत्र राष्ट्रीय बना साथ ही वहां शैख मुजीबर्रमान की सरकार भी बनी लेकिन 1975 को उनकी और उनकी पुरी फैमिली की हत्या कर दी गयी उनकी सिर्फ 2 बेटी जो London में थी उनमें से एक आज Bangladesh की president है जिनका नाम Sheikh Hasina है 




Post a Comment

0 Comments