Asia
how is taiwan different from china
How is taiwan different from china
HeLLo दोस्तों Taiwan केे बारे में जानते हैं वैसे कम लोग ही जानते है की यह किस देश है की नहीं आखिर Taiwan China से कैसे अलग है (How is taiwan different from china).
चलिए आज Taiwan केे बारे में जान लेते है
1.यह पूर्वी Asia का छोटा सा देश है यह एक द्वीप के आकार का है यह चारों ओर से समुद्र से घिरा हुआ है
2.Geography की बात करें तो इसके पश्चिम में Peoples republic of China है जिसे चीन कहते हैं दक्षिणी में philippines है नॉर्थ ईस्ट में Japan है ताइवान की राजधानी Taipei है कुछ बड़े शहर Taipei, Kaohsiung, Taichung, Hsinchu, Keelung city है
3.Taiwan का पूरा क्षेत्रफल 36,193 km है और जिसकी आबादी 2016 के अनुसार 2.350 carore है
4.Taiwan की population area केे हिसाब से बहुत ज्यादा है और बड़ी जनसंख्या के साथ ही इसकी बड़ी economy भी है फिर भी यह किसी international organisation जैसे UNO,WHO का member नहीं है जो कि बाकी देश सदस्य बने हैं
5.Taiwan एक द्वीप में बसा हुआ एक देश है जो खुद को चाइना का भाग न मान कर China को अपना भाग बताता है इसलिए दोनों केे Official नाम में China word add है दोनों में सबसे बड़ा देश China है और दूसरी तरफ Taiwan एक टापू है जिसका area 36,193 km square है और China का area 9.597 million km² है यह India से 3 गुना ज़्यादा है
Short N. Official Name
China: - Peoples Republic of China
Taiwan: - Republic of China
Name Short form
China: - PRC
Taiwan: - ROC
6. Taiwan और China का अलग-अलग अपनी History है इसलिए ताइवान का जिक्र चीन के इतिहास में बहुत ही कम मिलता है
7.चीनी history से ताइवान के बारे में पता चलता है कि 717 से 908 AD तक आज के चीन से लोग विस्थापित हुए. Taiwan का पुराना नाम Formosa भी है यह Portuguese word है जिसका मतलब खूबसूरत टापू है
8.Taiwan में multi-party democracy है इसका मतलब एक और दो पार्टी से नहीं है बल्कि कई राजनीतिक दलों से है जो अपनी-अपनी पार्टी से election लड़ सकते है
9.ताइवान की currency New Taiwan Dollar है जिसको short में NT$ या TWD लिखते है
10.Taiwan में कई सारी भाषा और धर्म है भाषा की बात करें तो Mandarin(Chinese), Holo(Taiwanese), Hakka, Austronesian भाषा है
धर्म -Buddhism, Taoism, I-KuanTao, Chinese folk religion, Christianity और Islam है
11.Taiwan भले ही खुद को आज़ाद देश घोषित करता हो लेकिन उस पर China का शासन होता है यह कैसे वास्तव में विदेशी मामले china खुद ही संभालता है बाकी सारी व्यावस्था वहाँ की सरकार चलाती है Taiwan केे पास अपनी army है जो ताकतवर है
12.People Republic of China यह तिब्बत, पूर्वी Turkistan और Taiwan पर भी अपना दावा करता है
13.चीन में Tang dynasty का शासन हुआ करता था 618 से 907 AD तक चला | यह period या शासन China के golden age केे रूप में जाना जाता था इसी अवधि में बहुत सारे historical literature books लिखे गए, ज्ञान की किताबें भी लिखी गई Buddhism भी इसी अवधि में फैला था
14.चीन में 1949 में civil war हुआ था और इस तरह से China से Taiwan अलग देश बन गया और इसका आज अपना flag, currency, army है यहां गौर करने वाली बात यह है कि ताइवान China को अपना क्षेत्र बताता है और दूसरी तरफ चाइना ताइवान को अपना क्षेत्र बताता है |
15.Taiwan में democracy है जो इसको China से मजबूत बनाती है वहीँ दूसरी तरफ china में one party system है साथ ही democracy नहीं है यही वजह है कि यहाँ की democracy ही भविष्य में काम आने की संभावना है
Mainland china से मतलब china से है जो आज बहुत ही ताकतवर है दुनिया में बहुत बड़ा manufacturing hub है इसलिए दुनिया के देश China के साथ अपना फायदा देखते हुए ताइवान को एक देश का दर्जा भी नहीं देते है
हालाकि कुछ देश है जो Taiwan केे साथ bussiness करते है लेकिन Taiwan को देश का दर्जा नहीं देते है इनमे से अफ्रीकी देश Burkina faso, Haiti, Nicaragua, Paraguay, Honduras .... और भी छोटे छोटे देश है लेकिन कोई बड़ी ताकत देश का दर्जा नहीं देते है
पूरी दुनिया में China केे One China policy को follow करते है इसलिए mainland china को ही China माना जाता है और Taiwan को उसका क्षेत्र माना जाता है
Post a Comment
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box