beautiful country
Costa Rica Natually Beautiful
- costa rica मध्य अमेरिका में कैरिबियन क्षेत्र में स्थित एक देश है Costa Rica एक स्पेनिश word है जिसका अर्थ Rich coast, मतलब है की naturally बहुत ज्यादा संपन्न है
- Costa Rica में लोकतंत्र स्थापित है और यह देश बहुत ही शांति प्रिय देश है यह आप यह आगे पढ़ते हुए जायेगें
- Costa Rica के उतरी क्षेत्र में Nicargua, दक्षिण में panama, पश्चिम में प्रशांत महासागर और पूर्व में कैरिबियन सागर है.
- Costa Rica अपने आस पास के इलाको में सबसे ज्यादा खूबसूरत है समंदर का किनारा और नीला पानी,ऊँचे पर्वत, जंगल , जानवर से सभी लोगो को आकर्षित करता है
- इसकी राजधानी San JOse है और इसकी Official language Spanish है
- इस देश को Spain से स्वतंत्रता 15 September 1821 में मिली
- इस देश में इसाई लोग रहते है .
- इस देश का क्षेत्रफल 51,000 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला है और इस तरह से यह विश्व में इसका स्थान 126 पर आता है
- इस देश की आबादी 2011 की जनसंख्या के हिसाब से इसका स्थान 123 आता है
- 1539 में, पानामा के उत्तराधिकारियों ने Costa Rica नाम का इस्तेमाल पहली बार पनामा और Nicargua के बीच के क्षेत्र में अंतर करने के लिए किया गया था
- 20वीं सदी के मध्य में 44 दिन के भयंकर गृह युद्ध के बाद Costa Rica ने 1949 में अपनी सेना समाप्त कर ली और दुनिया के उन कुछ देशों में इसका नाम आ गया जिसकी कोई आर्मी नहीं है यहाँ सोचना यह विचत्र है की वहां आर्मी नहीं है और वहां लोकतंत्र है
- इस देश की साक्षरता दर 96%है ग्रामीण क्षेत्र में जहाँ बच्चे स्कूल नहीं जा सकते उन बच्चों को नेशनल रेडियो के जरिए पढ़ाया जाता है
- कोस्टा रिका की currency Costa Rican Colon है और 1 Colon की कीमत भारतीय 0.12 पैसे के बराबर होती है
- इस देश में National Anthem हर सुबह 7 बजे ज्यादातर रेडियो स्टेशन पर बजाया जाता है
- Rica Costa में किसी भी जगह का Address या नाम नहीं होता था लकिन लोगो को कन्फूसिओं होने लगी तो अब Hotel, street, park का नाम रखा जाने लगा
- इस देश का अथिति सत्कार दुनिया भर में फेमस है इसलिए दुनिया भर के लोग यहाँ घूमने के लिए आते है
- इस देश के लोगो की जीवन प्रत्याशा दर 77 वर्ष है जो की बाकी देशो से अधिक है
- यहाँ की सरकार ने ज्यादातर क्षेत्र को Protected Area में शामिल कर लिया है ताकि प्राकृतिक क्षेत्र को कोई नुकशान न पहुंचे
Post a Comment
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box